भारत के हॉकी स्टार रुपिंदर पाल सिंह ने लिया संन्यास
Share

भारतीय हॉकी टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और कहा कि वह चाहते हैं कि अब युवाओं को मौका मिले. रुपिंदर सिंह टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.
रुपिंदर पाल सिंह ने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा, मैंने भारतीय हॉकी टीम से रिटायर होने का फैसला किया है. पिछले दो महीने निसंदेह मेरे जीवन के बेहतरीन दिन रहे हैं. मेरे साथियों के साथ टोक्यो में पोडियम पर खड़े होना एक ऐसा अविश्वसनीय अनुभव है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा. मुझे लगता है कि अब युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह देने का मौका आ गया है जिससे कि वे भी उस अनुभव को जी सके जो मैंने पिछले 13 साल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हासिल किया.
Indian hockey star Rupinder Pal Singh retires