महंगाई डायन खाए जात… मटर 200 रुपए, टमाटर 100 के पार
Share

पेट्रोल-डीजल के बाद, अब सब्जियों की बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और इस समय सब्जियों की कीमत ने किचन का बजट बिगाड़ रखा है. तेल और दाल के भाव आसमान छूने के साथ अब सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है. कई सब्जियां इस समय सेब से भी मंहगी बिक रही हैं.
यहां तक की सर्दियों में सस्ता बिकने वाले मटर और टमाटर की कीमत भी चरम पर है. इस मौसम में 20/25 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं मटर कई जगह पर 100, 150 और 200 रुपये किलो तक बिक रहा है. सब्जियों के बढ़ते दाम से ग्राहक तो परेशान हैं ही सब्जी विक्रेताओं की हालत भी खराब है. दरअसल, सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी के बाद, बिक्री में भी कमी आई है. आइए जानते हैं राजधानी दिल्ली में क्या हैं सब्जियों के भाव-
सब्जी कीमत/किलो
मटर : 100 रुपये
टमाटर : 80 रुपये
आलू : 30 रुपये
भिंडी : 80 रुपये
प्याज : 60 रुपये
नींबू : 60 रुपये
पालक : 40 रुपये
अदरक : 100 रुपये
लहसन : 200 रुपये
बैंगन : 60 रुपये
कच्चा केला : 60 रुपये
कच्चा पपीता : 60 रुपये
बंद गोभी : 60 रुपये
पत्ता गोभी : 60 रुपये
लौकी: 60 रुपये
फूल गोभी: 60 रुपये
अरबी: 80 रुपये
परवल/पटल: 80 रुपये
छोटा बैंगन: 60 रुपये
कद्दू: 40 रुपये
करेला: 80 रुपये
देसी खीरा: 60 रुपये
ककड़ी: 60 रुपये
लाल शिमला मिर्च: 400 रुपये
शिमला मिर्च: 120 रुपये
कंदरू: 80 रुपये
फ्रिंच बीन्स: 160 रुपये
हाईटब्रीड खीरा: 60 रुपये
मशरूम : 60 रुपये
गाजर : 60 रुपये
कटहल : 60 रुपये
स्वीट कॉर्न: 30 रुपये
ब्रोकली : 300 रुपये
फलीदार सेम : 120 रुपये
मूली : 60 रुपये
थोरी : 80 रुपये
Inflation is eaten by a witch… peas 200 rupees, tomatoes beyond 100