आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का आखिरकार शेड्यूल (schedule) जारी कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2020, 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जायेगा।
पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians and Chennai Super Kings) के बीच ही खेला जाएगा। हालांकि इससे लेकर कहा जा रहा था कि सीएसके अपना पहला मैच 19 सितंबर को नहीं खेल पायेगा। लेकिन शेड्यूल के मुताबिक इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ही पहला मैच खेलेगी।
आईपीएल 2020 में 8 टीमों के बीच कुल मिलाकर 60 मैच होंगे। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसबार आईपीएल भारत की जगह यूएई में करवाया जा रहा है। इस दौरान 10 डबल हैडर्स होंगे, जिसका पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा। शाम में होने वाले सारे मैच साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। 24 मैच दुबई, 20 अबू धाबी और 12 शारजाह में खेले जाएंगे।