Type to search

IPL 2022 Points Table, देखें किस के पास हैं Orange और Purple Cap

खेल जरुर पढ़ें देश

IPL 2022 Points Table, देखें किस के पास हैं Orange और Purple Cap

Share on:

मुंबई – आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है। प्‍वाइंट्स टेबल की तरफ नजर डालें तो लखनऊ की टीम प्‍वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्‍थान पर आ गई है जबकि दिल्‍ली पांचवें से छठे स्‍थान पर खिसक गई है. लखनऊ ने दिल्‍ली से उसके स्‍थान को रिप्‍लेस किया है. उधर, हैदराबाद की बात की जाए तो वो अभी भी प्‍वाइंट्स टेबल में 10वें और अंतिम स्‍थान पर बरकरार हैं.

टॉप-4 टीमों में राजस्‍थान, कोलकाता, गुजरात और पंजाब शामिल हैं. इसी तरह आखिरी चार टीमों में हैदराबाद से ऊपर चेन्‍नई, मुंबई और बैंगलोर का नंबर आता है. अबतक आईपीएल में कुल 12 मैच ही खेले गए हैं. टूर्नामेंट अभी भी शुरुआती स्‍तर पर ही है. ऐसे में आने वाले दिनों में प्‍वाइंट्स टेबल में अगर बड़े फेरबदल हुए तो कोई हैरानी नहीं होगी.

ऑरेंज कैप –
ईशान किशन (दो पारी 135 रन)
जोस बटलर (दो पारी 135 रन)
दीपक हुड्डा तीन पारी 119
शिवम दुबे (तीन पारी 109 रन)
केएल राहुल (तीन पारी 108 रन)

पर्पल कैप –
उमेश यादव (तीन मैच आठ विकेट)
आवेश खान तीन मैच सात विकेट
राहुल (तीन मैच छह विकेट)
युजवेंद्र चहल (दो मैच पांच विकेट)
मोहम्‍मद शमी (दो मैच पांच विकेट)

टॉप 5 टीम –
राजस्‍थान रॉयल्‍स – 4 पॉइंट्स, रन रेट – +2.100
कोलकाता नाइटराइडर्स – 4 पॉइंट्स, रन रेट – +0.843
गुजरात टाइटंस – 4 पॉइंट्स, रन रेट – +0.495
पंजाब किंग्‍स – 4 पॉइंट्स, रन रेट – +0.238
लखनऊ सुपर जायंट्स – 4 पॉइंट्स, रन रेट – +0.193

IPL 2022 Points Table, see who has Orange and Purple Cap

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *