भारत में होगा IPL 2022 का आयोजन, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का एलान
Share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा. लेकिन इस दौरान दर्शकों के जाने पर पाबंदी होगी. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से आईपीएल का आयोजन यूएई या अन्य किसी देश में हो सकता है, लेकिन इसकी तस्वीर साफ हो गई है.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि यह टूर्नामेंट देश में खेला जाएगा. कोविड महामारी के कारण टूर्नामेंट के पिछले दो सीजन यूएई में आयोजित किए गए थे.
आईपीएल का अगला सीजन कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें जुड़ेंगी. आईपीएल का पिछला सीजन बेहद रोमांचक रहा था. इसमें कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया. कई खिलाड़ियों को तो टीम इंडिया में भी जगह मिल चुकी है. पिछली बार आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. इस बार भी ट्रॉफी के लिए रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.
IPL 2022 will be held in India, announced by BCCI President Sourav Ganguly