IPL Auction Live Updates : सभी बिक गए पहले 10 मार्की प्लेयर्स, देखें किसे किसने ख़रीदा
![](https://hastagkhabar.com/wp-content/uploads/2022/02/IPL-1-600x394.jpg)
मुंबई – नीलामी की शुरुआत में ही टीमें जबरदस्त धनवर्षा करती हुई नज़र आईं. श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. शिखर धवन अब पंजाब के लिए खेलेंगे, वहीं रविचंद्रन अश्विन राजस्थान के लिए खेलते नज़र आएंगे. मार्की खिलाड़ियों पर नीलामी के दौरान सबसे पहले बोली लगी। ये वह खिलाड़ी होते हैं, जिन्हें अधिकतर टीमें खरीदना चाहती हैं। आईपीएल में 10 मार्की खिलाड़ियों के बाद ही बाकी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाती है।
किसे किसने ख़रीदा –
शिखर धवन – पंजाब किंग्स
रविचंद्रन अश्विन – राजस्थान रॉयल्स
पैट कमिंस – कोलकाता नाइट राइडर्स
कगिसो रबाडा – पंजाब किंग्स
ट्रेंट बोल्ट – राजस्थान रॉयल्स
श्रेयस अय्यर – कोलकाता नाइट राइडर्स
मोहम्मद शमी – गुजरात टाइटन्स
फाफ डु प्लेसिस – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
डेविड वॉर्नर – दिल्ली कैपिटल्स
IPL Auction Live Updates: First 10 marquee players all sold out, see who bought whom