IPL Auction Live Updates : अब तक किस खिलाड़ी को किस टीम ने ख़रीदा, देखें पूरा लिस्ट
Share

मुंबई – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन शनिवार-रविवार को बैंगलोर में किया जा रहा है। आठ की बजाय दस टीमों- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (Punjab Kings), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) के साथ आयोजित किए जाने वाले इस ऑक्शन में 217 स्पॉट के लिए कुल 600 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा।
IPL Auction Live Updates –
श्रीलंकाई गेंदबाज वानिडु हसरंगा के लिए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर जारी।
लखनऊ सुपर जायन्ट्स – दीपक हुड्डा, क्विंटन डी कॉक
चेन्नई सुपर किंग्स – रॉबिन उथप्पा, ब्रावो,
मुंबई इंडियंस –
कोलकाता नाइट राइडर्स – पैट कमिंस, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा,
दिल्ली कैपिटल – डेविड वॉर्नर,
सनराइजर्स हैदराबाद –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल,
पंजाब किंग्स – शिखर धवन, कगिसो रबाडा,
राजस्थान रॉयल्स – रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर
लखनऊ सुपर जायंट्स – मनीष पांडे,
गुजरात टाइटन्स – मोहम्मद शमी, जेसन होल्डर,
IPL Auction Live Updates: Which team has bought which player so far, see full list