IPL Retention : जानिए किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, पूरी लिस्ट
Share

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 8 टीमों ने मंगलवार को अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. सभी फ्रेंचाइजी ने उन खिलाड़ियों की सूची दे दी है जिन्हें वो अगले सीजन के ऑक्शन से पहले अपनी टीम में रखना चाहती हैं. इसी बीच कुछ चौंकाने वाले नामों को भी टीमों ने अपने साथ शामिल किया.
विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केन विलियमसन जैसे बड़े नाम रिटेन हुए हैं वहीं राशिद खान, डेविड वॉर्नर, केएल राहुल, ऑयन मॉर्गन, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज किया. रिटेंशन में दिलचस्प बात ये हुई कि विराट कोहली और धोनी की सैलरी घट गई वहीं रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को अब इन दो दिग्गजों से ज्यादा पैसा मिलेगा.
बता दें 4 टीमों ने अपने सभी 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइजर्स और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 खिलाड़ी अपनी टीम में बरकरार रखे. वहीं आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने 3-3 खिलाड़ी रिटेन किए. सबसे कम 2 खिलाड़ी पंजाब किंग्स ने अपने साथ बरकरार रखे.
मुंबई इंडियंस के 4 रिटेन खिलाड़ी –
मुंबई इंडियंस ने अपने 4 खिलाड़ी रिटेन किए. जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और काइरन पोलार्ड शामिल हैं. रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये, जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. दिलचस्प बात ये है कि मुंबई ने सूर्यकुमार यादव को काइरन पोलार्ड से ज्यादा पैसा दिया है. सूर्यकुमार यादव- 8 करोड़ रुपये और काइरन पोलार्ड 6 करोड़ में रिटेन हुए हैं.
RCB ने 3 खिलाड़ी रिटेन किए –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिनमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. विराट कोहली को सालाना 15 करोड़ रुपये मिलेंगे. ग्लेन मैक्सवेल 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपये मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल और आरसीबी के बीच पैसों को लेकर सहमति नहीं बनी इसलिए उन्हें रिटेन नहीं किया गया.
चेन्नई सुपरकिंग्स के रिटेन खिलाड़ी –
चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया. बड़ी बात ये है कि रवींद्र जडेजा को धोनी से ज्यादा पैसों में रिटेन किया गया है. जडेजा को 16 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे. धोनी 12 करोड़, मोइन अली 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ 6 करोड़ रुपये में चेन्नई के साथ बरकरार हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के 4 रिटेन खिलाड़ी –
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 16 करोड़, अक्षर पटेल को 9 करोड़, पृथ्वी शॉ को 7.50 करोड़ और एनरिक नॉर्खिया को 6.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. दिल्ली ने शिखर धवन, कागिसो रबाडा, श्रेयस अय्यर, अश्विन जैसे चैंपियन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
कोलकाता ने 4 खिलाड़ी रिटेन किए –
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को रिटेन किया है. ऑलराउंडर आंद्रे रसेल 12 करोड़ में रिटेन हुए. वहीं वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती 8-8 करोड़ में रिटेन किए गए. सुनील नरेन को महज 6 करोड़ में टीम के साथ बरकरार रखा गया है.
राजस्थान ने रिलीज किए स्टोक्स-आर्चर जैसे मैच विनर –
राजस्थान रॉयल्स ने सभी को चौंकाते हुए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर दिया. टीम ने 3 खिलाड़ी रिटेन किए हैं. कप्तान संजू सैमसन-14 करोड़, जोस बटलर-10 करोड़ और यशस्वी जायसवाल- 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद-पंजाब किंग्स के रिटेन खिलाड़ी –
सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 खिलाड़ी रिटेन किए जिनमें केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये) अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये) और उमरान मलिक(4 करोड़ रुपये) शामिल हैं. पंजाब ने 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया. मयंक अग्रवाल को 14 करोड़ रुपये मिलेंगे वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.
IPL Retention: Know which team retained which player, complete list