आज से शुरू हो रहा IPL, पहला मैच CSK vs GT, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच?
IPL 2023 का ओपनिंग मैच आज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत के साथ आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज करना चाहेंगी. ये सिर्फ दो टीमों की नहीं, बल्कि दो कप्तानों की भी जंग होगी.
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या खुद सीएसके के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं. वो खुद कई बार कह चुके हैं उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है. ऐसे में इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
कब है गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL 2023 का ओपनिंग मैच?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच शुक्रवार (31 मार्च) को खेला जाएगा.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगा.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है.
IPL starting today, first match CSK vs GT, know when, where and how to watch the match?