उत्तरी सोमालिया में अमेरिकी सेना के हमले में ISIS सरगना बिलाल की मौत
अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक सैन्य अभियान के तहत इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के एक वरिष्ठ नेता को मार गिराया। इस अभियान में ISIS के अन्य 10 लड़ाके भी मार गिराए गए। अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने नाम न छापने के शर्त पर पत्रकारों को बताया कि सोमालिया में अमेरिका द्वारा नामित आईएसआईएस सरगना बिलाल अल-सुदानी (Bilal al-Sudani) अपने करीब 10 सहयोगियों के साथ अभियान में मारा गया। अधिकारियों के मुताबिक, बिलाल अल-सुदानी पूरे अफ्रिका में आईएसआईएस के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
अधिकारियों ने कहा कि इस सैन्य ऑपरेशन को इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हरी झंडी मिल गई थी, जिसके बाद 24 घंटे के अंदर इसको अंजाम दिया गया। हालांकि अधिकारियों ने इस ऑपरेशन के बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने सूडान द्वारा अमेरिका के लिए किसी भी प्रकार के खतरे को स्पष्ट करने से इंकार कर दिया। अधिकारियों से बताया कि अमेरिकी सेना द्वारा उत्तरी सोमालिया में की गई सैन्य कार्रवाई में किसी भी नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी सोमालिया से बिलाल अल-सुदानी पूरे अफ्रिका में आईएसआईएस के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। अधिकारियों ने कहा कि मारे गए सभी लोग आईएसआईएस के सदस्य हैं। हालांकि अधिकारियों ने खुफिया जानकारी मिलने के सवाल पर किसी भी प्रकार के जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि इस सैन्य अभियान में एक अमेरिकी सैनिक चोटिल हुआ है, जिसे अमेरिकी सैन्य सेवा कुत्तों में से एक ने काट लिया था।
ISIS leader Bilal killed in US military strike in northern Somalia