Type to search

चाइनीज टेलिकॉम कंपनी के कई ठिकानों पर IT की छापेमारी

जरुर पढ़ें देश

चाइनीज टेलिकॉम कंपनी के कई ठिकानों पर IT की छापेमारी

Share on:

भारत सरकार चाइनीज कंपनियों के खिलाफ लगातार सख्त रवैया दिखा रही है। पहले 54 चाइनीज ऐप को भारत में बैन किया गया तो अब चीनी टेलीकॉम कंपनी के कई दफ्तरों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। टैक्स चोरी के मामले में चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे के दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु स्थिति दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की, जिसकी जानकारी आज खुद हुवावे ने दी हैं। आपको बता दें कि सरकार ने चीनी टेलीकॉम कंपनी हुवावे को 5जी सेवाओं के परीक्षण से बाहर रखा है ।

Huawei ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि उनके दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरू स्थित ऑफिसों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से छापेमारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने हुवावे कंपनी के इन दफ्तरों पर जाकर छानबीन की है। कंपनी के भारतीय व्यापार और विदेशी लेन-देन के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच की गई और कई दस्तावेजों और कंपनी के बहीखाते की संघनता से जांच की जा रही है। वहीं हुवावे ने ट्वीट कर खुद को क्लिन चीट देते हुए लिखा कि उन्होंने कोई टैक्स चोरी नहीं की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भारत में उसका परिचालन पूरी तरह से कानून के तहत हो रहा है। कंपनी का कहना है कि वो इस मामले में अधिक जानकारी के लिए आयकर विभाग से संपर्क कर रही है। चीन की टेलिकॉम कंपनियों पर पहले भी नियामकीय फाइलिंग और दूसरी तरह की रिपोर्टिंग में अनियमितताओं के कारण उसे फटकार लगाई गई थी।

IT raids on many locations of Chinese telecom company

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *