Type to search

जहांगीरपुरी : एक्शन में MCD, अवैध कब्जों पर चल रहा बुलडोजर, ड्रोन से मदद और सुरक्षाबल छत पर किए गए तैनात

जरुर पढ़ें देश

जहांगीरपुरी : एक्शन में MCD, अवैध कब्जों पर चल रहा बुलडोजर, ड्रोन से मदद और सुरक्षाबल छत पर किए गए तैनात

Share on:

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद अब प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. अब जहांगीरपुरी में एमसीडी का बुलडोजर चल रहा है. जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर आज यानी बुधवार को बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसके लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ड्रोन से मदद और सुरक्षाबल छत पर किए गए तैनात –
किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए ड्रोन से भी मदद ली जा रही है और सुरक्षाबलो को छतों पर भी तैनात कर दिया गया है. नॉर्थ एमसीडी की यह कार्रवाई आज सुबह से शुरू हुई और 21 अप्रैल को भी चलेगी. ताजा जानकारी के मुताबिक, जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों को हटाने के लिए करीब 6 से 7 बुलडोजर पहुंचे हैं. इनमें से एक बुलडोजर के ड्राइवर ने कहा कि इस अभियान के दौरान केवल सड़कों पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों और दुकानों को हटाया जाएगा.

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद आज अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अवैध अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर बुलडोजर चल रहा है.

जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर नॉर्थ एमसीडी मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि ये हमारा रूटीन का काम है कि जहां अवैध निर्माण और सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण हो, वो जगह हम खाली करवाते हैं. आज भी हम वही काम करने वाले हैं. हमारा यही संदेश है कि लोग सार्वजनिक ज़मीन को फ्री छोड़ दें.

दिल्ली विशेष पुलिस आयुक्त(कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पुलिस का फोकस यहां पर एजेंसी को प्रोटेक्ट करना रहेगा और यहां पर कानून व्यवस्था बनी रहे उसका पालन करवाना रहेगा. जहांगीरपुरी में जो हिंसा हुई है उसके मद्देनज़र आज यहां पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात है.

Jahangirpuri: MCD in action, bulldozers running on illegal occupations, help from drones and security forces deployed on the roof

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *