जम्मू और कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में आज (20 दिसंबर) सुबह सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. एडीजीपी कश्मीर ने जानकारी दी है कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए हैं. मारे तीन आतंकियों में से दो की पहचान शोपियां के लतीफ लोन और अनंतनाग के उमर नजीर के रूप में हुई है.
लतीफ लोन एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्णा भट की हत्या और उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था. आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुई है. पिछले महीने (11 नवंबर, 2022) को शोपियां के कापरन गांव में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत एक मदरसे में छात्रों को बंधक बनाने वाले एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था. आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ अनीस के रूप में हुई थी जोकि जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा हुआ था.
Jammu and Kashmir: 3 terrorists killed in Shopian encounter