Type to search

Jamtara season 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, अब इंडिया देखेगा सबसे बड़ा स्कैम!

जरुर पढ़ें देश मनोरंजन

Jamtara season 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, अब इंडिया देखेगा सबसे बड़ा स्कैम!

Share on:

मुंबई – नेटफ्लिक्स इंडिया की हिट क्राइम सीरीज Jamtara के सीजन 2 का ट्रेलर जारी हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत ही जबदरस्त है, देश में डाकुओं के जमाने को गुजरा जमाना बताकर, जामतारा के डकैतों का जमाना आ गया है इसका जिक्र किया जाता है. झारखंड के जामतारा जिले की सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज के दूसरे सीजन में स्कैमपुर कहे जाने जामतारा के डकैतों को एक बड़े स्कैम को अंजाम देते हुए दिखाया जाएगा.

रियलिस्टिक कंटेंट पर बेस्ड जामतारा सीरीज के पहले सीजन को भी दर्शकों की खूब सराहना मिली थी. दूसरे सीजन में छोटे शहरों, कसबों के छोटे छोटे स्कैम बड़ा रूप ले चुके हैं. इसकी जड़ें अब राजनितिक गलियारों तक पहुंच चुकी हैं. पहले सीजन में फोन कॉल के जरिए लोगों को लूटने का स्कैम दिखाया गया था लेकिन दूसरे सीजन में सिम कार्ड, आधार कार्ड हर तरह के पैंतरो के जरिए किसी बड़े स्कैम को अंजाम देने की कोशिश में जुटा नजर आ रहा है जामतारा का गैंग.

ट्रेलर में एक डायलॉग है- ‘इतना बड़ा स्कैम तो पूरा इंडिया ने नहीं देखा होगा.’ इस बार जामतारा का गैंग पैसे एठनें के लिए कम बल्कि क्राइम वर्ल्ड और दुनिया की नजरों में छाने के लिए एक बड़े घोटाले को अंजाम देने की फिराक में है. इस बार सनी और गुड़िया नेक्स्ट लेवल पर पहुंच चुके हैं. ये सीरीज 23 सितंबर, 2022 को रिलीज होने जा रही है.

Jamtara season 2’s banging trailer release, now India will see the biggest scam!

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *