एशिया कप से जसप्रीत बुमराह बाहर, देखें पूरी टीम
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का आज ऐलान हो गया। इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को बाहर रखा गया है। बीसीसीआई ने कहा कि चोट के कारण बुमराह और हर्षल पटेल चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ये दोनों खिलाड़ी इस समय बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।
एशिया कप 2022 में भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। बीसीसीआई ने आगे बताया कि एशिया कप 2022 के लिए श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
एशिया कप से जसप्रीत बुमराह बाहर –
बुमराह टीम के नंबर-1 गेंदबाज है. ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए झटके की तरह है. इससे पहले, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा था, ”जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट है और वह एशिया कप में नहीं खेलेंगे। वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और हम चाहते है कि वह टी 20 विश्व कप से पहले वापस अपने लय को हासिल कर ले। हम उन्हें एशिया कप की टीम में शामिल कर जोखिम नहीं लेना चाहते है, इससे उनकी चोट और गंभीर हो सकती है।”
एशिया कप दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इससे पहले 2016 में भी इसका आयोजन किया गया था. तब एमएस धोनी की अगुआई में भारतीय टीम चैंपियन भी बनी थी. 2016 में टी20 एशिया कप में भारत की ओर से तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक विकेट झटके थे. उन्होंने 7 मैच में 15 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किए थे. 8 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था. इकोनॉमी 6 से कम की थी. यानी पंड्या का प्रदर्शन लाजवाब था.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
एशिया कप के लिए बैकअप खिलाड़ी –
श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
एशिया कप 2022 शेड्यूल –
27 अगस्त, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, ग्रुप बी, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
28 अगस्त, भारत बनाम पाकिस्तान, ग्रुप ए, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
30 अगस्त, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, ग्रुप बी, शाम 7:30 बजे से, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
31 अगस्त, भारत बनाम TBC, ग्रुप ए, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
1 सितंबर, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, ग्रुप बी, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
2 सितंबर, पाकिस्तान बनाम TBC, ग्रुप ए, शाम 7:30 बजे से, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
3 सितंबर, TBC बनाम TBC (B1 vs B2), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
4 सितंबर, TBC बनाम TBC (A1 vs A2), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
6 सितंबर, TBC बनाम TBC (A1 vs B1), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
7 सितंबर, TBC बनाम TBC (A2 vs B2), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
8 सितंबर, TBC बनाम TBC (A1 vs B2), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
9 सितंबर, TBC बनाम TBC (B1 vs A2), सुपर फोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
11 सितंबर, TBC बनाम TBC, फाइनल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
Jasprit Bumrah out of Asia Cup, see full team