Jharkhand : एक ऐसी मॉडल जो युवकों को फंसाती थी फिर कराती थी ड्रग्स के धंधे में एंट्री

झारखंड की रांची पुलिस ने एक ऐसे ड्रग्स सप्लायर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो शहर के युवाओ को फांसने के लिए मॉडल का सहारा लेता था. रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक युवती और एक युवक को दबोचा है, हालांकि सरगना पुलिस को चकमा दे मौके से फरार हो गया. युवती का नाम ज्योति भारद्वाज बताया जा रहा है जो मॉडलिंग का काम करती है.
युवती पिछले ढाई वर्षों से दिल्ली में रहती थी और वर्तमान में रांची आई हुई थी और गांधी नामक ड्रग्स तस्कर के सम्पर्क में आने के बाद इस अवैध कारोबार में जुड़ी. जानकारी के अनुसार, मॉडल नशे की पुड़िया को सप्लाई करने के लिए एजेंट की भर्ती करती थी और ड्रग्स लेने वाले युवकों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे ड्रग्स का अवैध कारोबार करवाती थी. गिरफ्तार मॉडल ज्योति भारद्वाज को विद्यानगर से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 28 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद किया.
पुलिस ने जब युवती के घर छपेमारी की तो वहीं मौके पर मौजूद सरगना गांधी स्थिति को भांपते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फ़रार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगतार छापेमारी कर रही है.
Jharkhand: A model who used to implicate youths and then used to enter the drug business