Type to search

#kamleshSingh: महाराष्ट्र में जांच, झारखंड में आंच

jharkhand राज्य

#kamleshSingh: महाराष्ट्र में जांच, झारखंड में आंच

#kamleshkumarsingh
Share on:

महाराष्ट्र में एनसीपी के शरद पवार और अजित पवार अलग क्या हुए, मुंबई की आग झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद तक पहुंच गई। हुसैनाबाद झारखंड विधानसभा की अकेली सीट है जिस पर एनसीपी का कब्जा है। कमलेश कुमार सिंह हुसैनाबाद के विधायक तो हैं ही, राज्य में एनसीपी के अध्यक्ष भी हैं। अब  हुआ ये है कि महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र अवहाद ने कमलेश सिंह पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का इल्जाम लगाया और उन पर कार्रवाई की मांग की। मामले को संज्ञान में लेते हुए स्पीकर ने संविधान की दसवीं अनुसूचि के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया। कमलेश सिंह को अपना पक्ष 27 सितंबर तक रखना है।  

इस मामले में कमलेश सिंह का कहना है कि वो मंगलवार तक अपना पक्ष ट्रिब्यूनल के सामने रखेंगे। उनकी सफाई ये है कि वो पार्टी से बाहर नहीं हुए पार्टी में बने हुए हैं। उन्होंने ये जरूर माना कि वो प्रफुल्ल पटेल के संपर्क में थे जो अभी विरोधी गुट अजित पवार के साथ हैं।

आपको बता दें कि इधर झारखंड में भी पांच विधायकों बाबू लाल मरांडी, प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, नमन कोंगाड़ी और राजेश कच्छप पर दल बदल का मामला चल रहा है।

Share on:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *