Jharkhand : 2 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, 2 की मौत, 46 लोगों को बचाया गया
झारखंड के देवघर जिले में त्रिकुट पहाड़ पर बने रोपवे में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां रोपवे का तार टूट जाने से 48 लोग हवा में ट्रॉली के अंदर फंस गए थे। दो लोंगो की इस हादसे में मौत हो गई है तो वहीं कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। यहां फंसे लोगों को निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ, वायुसेना और सेना की टीमें लोगों को निकालने में जुटी हैं।
झारखंड के सीएम सोरेन ने आईएएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी आने स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की है। इस मामले पर झारखंड के सीएम का कहना है कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच होगी, जांच पर फैसला जल्द होगा। जानकारी के मुताबिक, 48 लोगो इस हादसे के बाद फंस गए थे, जिसमें से 46 लोग बचा लिए गए। वहीं दो लोगों की मौत हो गई।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का कहना है कि देवघर-त्रिकूट रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। 10 अप्रैल से शाम 4 बजे शुरू होने के बाद 12 अप्रैल दोपहर तक ये ऑपरेशन चला। 11 और 12 अप्रैल को झारखंड के देवघर में त्रिकूट रोपवे पर फंसे यात्रियों को बचाया। IAF Mi-17V5 और ALH Mk III हेप्टर ने 28 उड़ानें और 26 घंटे उड़ान भरी। 10 केबल कारों से 35 यात्रियों को निकाला गया था। बाद में धीरे-धीरे करके बाकि बचे लोगों को निकाल लिया गया।
Jharkhand: Rescue operation over after 2 days, 2 killed, 46 people rescued