Type to search

J&K : भारतीय सेना ने 3 आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम

देश

J&K : भारतीय सेना ने 3 आतंकियों को पहुंचाया जहन्नुम

Indian Army
Share on:

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में सेना (Indian Army) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकी (Terrorists) को मौत के घाट उतार दिया है। अभी भी सेना और आतंकी के बीच मुठभेड़ शुरू होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह एनकाउंटर (Encounter) गुरुवार तड़के 3 बजकर 50 मिनट से बटमलनू इलाके में चल रहा है। आसपास के इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई सीआरपीएफ की क्यूएटी और एसओजी के जवान कर रहे है। तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि, सीआरपीएफ के एक अफसर के घायल हो गए है। एनकाउंटर अभी भी जारी है। इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों को पुलवामा के काकापोरा के मारवल गांव में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को कॉर्डन ऑफ किया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी की 50 आरआर और सीआरपीएफ की ज्वॉइंट टीम ने आतंकियों को घेर लिया। अभी भी तलाशी जारी है।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *