JK : दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकियों ने नाम पूछकर बरसाईं गोलियां
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों को टारगेट किया गया है. दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडित भाइयों से पहले उनका नाम पूछा. इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. फायरिंग में सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई. जबकि उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
आतंकियों ने कश्मीरी पंडित भाइयों पर सेब के बाग में गोलियां बरसाईं हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुनील भट्ट औऱ उनके भाई अपने सेब के बागान में जा रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने उनसे नाम पूछा और फिर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. टारगेट किलिंग में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई. जबकि फायरिंग में पर्टिम्बर नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए.
शोपियां के छोटेपोरा इलाके में आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान सुनील भट्ट को गोली लग गई. जबकि उनके भाई गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि फायरिंग से पहले कश्मीरी पंडियों के नाम पूछे गए थे. इसके बाद गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
JK: Terrorists fired bullets at two Kashmiri Pandit brothers asking for their names