जेएमएम चीफ शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव
झारखंड में भी पिछले कुछ समय से कोरोना का कहर जारी है। हर दिन हजारों नए मरीज पाए जा रहे है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
दोनों को आइसोलेट किया गया है। इसके साथ ही शिबू सोरेने के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सोमवार यानी 24 अगस्त को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इससे पहले कई बार होम कोरेंटिन हो चुके है। हालही में वह होम कोरेंटिन में गये हैं। जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना से संक्रमित पाये गए थे। बता दें कि पहली बार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद सीएम कोरेंटिन हुए थे।