Type to search

JNU में फिर बवाल! छत्रपति शिवाजी की तस्वीरों के साथ तोड़फोड़, फेंक गए तस्वीरें

देश

JNU में फिर बवाल! छत्रपति शिवाजी की तस्वीरों के साथ तोड़फोड़, फेंक गए तस्वीरें

Share
Shivaji maharaj

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर से बवाल हो गया है. दरअसल रविवार को जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में वामपंथियों ने तोड़फोड़ की और वीर शिवाजी की तस्वीर को फेंक दिया. इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं। इस घटना पर ABVP ने ट्वीट भी किया है. फिलहाल कैंपस में वामपंथी और एबीवीपी के छात्रों के बीच तनाव का माहौल है.

वायरल हो रहे एक वीडियो में ABVP का एक छात्र कह रहा है, ”यहां वामपंथी गुंडों ने शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जी के फोटो से माला उतार दी है. साथ ही यहां तोड़फोड़ की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस घटना की निंदा की है.बता दें कि एबीवीपी के छात्रों ने कैंपस में हुई गुंडागर्दी के लिए सीधे वामपंथी छात्रों पर आरोप लगाया है.

https://twitter.com/ABVPDelhi/status/1627355632428015616/photo/1

दूसरी ओर, वाम समर्थित जेएनयू छात्र संघ ने आरोप लगाया कि आईआईटी बॉम्बे के एक छात्र के लिए न्याय की मांग को लेकर मार्च निकालने के बाद एबीवीपी ने कुछ छात्रों पर हमला किया। हालांकि एबीवीपी ने इस आरोप का खंडन किया है और एबीवीपी ने वाम समर्थित छात्र संगठनों पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया।

खास बात यह है कि कल शिवाजी की जयंती थी। पीएम मोदी ने रविवार को मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि साहस और सुशासन पर उनके विचारों ने उन्हें प्रेरित किया. 1630 में जन्मे शिवाजी अपनी ताकत, सैन्य कौशल और तेज नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं।

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *