Type to search

Joe Biden : बाइडेन के सीने से हटाए गए घाव में थे कैंसर सेल : व्हाइट हाउस

दुनिया

Joe Biden : बाइडेन के सीने से हटाए गए घाव में थे कैंसर सेल : व्हाइट हाउस

Share
joe biden Cancer

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के शरीर से फरवरी में त्वचा से कैंसर के घाव को सफलतापूर्वक हटा दिया गया था। बाइडेन के चिकित्सक डॉ. केविन ओकॉनर ने शुक्रवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बायोप्सी ने पुष्टि की कि छोटा घाव बेसल सेल कार्सिनोमा था। डॉ. केविन ओकॉनर ने व्हाइट हाउस द्वारा सार्वजनिक की गई एक रिपोर्ट में कहा कि एक नियमित चिकित्सा जांच के दौरान बेसल सेल कार्सिनोमा के बारे में जानकारी मिली। हालांकि, ये फैलने वाले या मेटास्टेसाइज नहीं होते हैं, लेकिन बेसल सेल के पास आकार में वृद्धि करने की क्षमता होती है। इसीलिए इसे हटा दिया गया है।

डॉ. केविन ओकॉनर ने बताया कि बाइडन अपनी व्यापक स्वास्थ्य सेवा के हिस्से के रूप में त्वचा की निगरानी जारी रखेंगे, लेकिन बायोप्सी वाली जगह ठीक हो चुकी है और भविष्य में किसी उपचार की जरूरत नहीं है। बता दें कि बाइडन का 16 फरवरी को वार्षिक मेडिकल चेकअप हुआ था। इस दौरान घाव को हटा दिया गया और फिर राष्ट्रपति को ड्यटी के लिए एकदम फिट घोषित किया गया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बाइडन द्वारा साल 2024 में फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा करने से पहले चेकअप किया गया था। इस दौरान बाइडन के तमाम तरह के टेस्ट किए गए थे। उस वक्त केविन ओकॉनर ने कहा था कि राष्ट्रपति ड्यूटी के लिए फिट हैं और बिना किसी छूट के अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभा रहे हैं। बता दें कि बाइडन न तो शराब पीते हैं और न ही तंबाकू का सेवन करते हैं। वे सप्ताह में पांच बार व्यायाम करते हैं। अभी उनकी हालत ठीक है.

Joe Biden: Cancer cells were in wounds removed from Biden’s chest: White House

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *