धमाकों से दहला काबुल, अब तक सात मासूमों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शैक्षणिक संस्थानों को निशाना बनाकर किये गए बम धमाकों में कम से कम सात बच्चे घायल हो गए. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जरदान और शहर के आपातकालीन अस्पताल के अनुसार एक के बाद एक हुए बम धमाकों में सात बच्चे घायल हो गए तथा हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती है.
धमाके काबुल के पास दश्त-ए-बारची में अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के पास और एक शैक्षणिक केंद्र के अंदर हुए, जहां परीक्षाएं चल रही थीं. किसी संगठन ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है. अतीत में इस्लामिक स्टेट इस इलाके में हमले करता रहा है. किये गए बम धमाकों में कम से कम सात बच्चे घायल हो गए. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जरदान और शहर के आपातकालीन अस्पताल के अनुसार एक के बाद एक हुए बम धमाकों में सात बच्चे घायल हो गए तथा हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती है.
Kabul stunned by blasts, so far seven innocent deaths