तंगहाली से गुजर रहे कांबली, उद्योगपति ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पास काम नहीं है और उनके पास पैसे नहीं हैं. इस वक्त उनका एकमात्र सहारा बीसीसीआई से मिलने वाला पेंशन है, जो ज्यादा नहीं है. ऐसे में उनके लिए इस 50 साल की उम्र में अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.
2019 में उन्होंने टी-20 मुंबई लीग में कोचिंग का आखिरी असाइनमेंट पूरा किया था. ऐसे में संदीप थोरात नाम के मुंबई के एक उद्योगपति ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उद्योगपति संदीप थोरात ने विनोद कांबली को एक लाख रुपए हर महीने की सैलरी पर नौकरी का एक ऑफर दिया है. उन्हें मुंबई के सहयाद्री इंडस्ट्रियल ग्रुप की फाइनांस कंपनी में जॉब का ऑफर है. 2019 के कोचिंग असाइनमेंट के बाद से कोरोना काल में विनोद कांबली के पास कोई काम नहीं था. ऐसे में इस नए जॉब के ऑफर को विनोद कांबली स्वीकर करते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.
उद्योगपति संदीप थोरात ने नौकरी का ऑफर देते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में एक से बढ़ कर एक अच्छे लोग हैं. लेकिन उनको ऐसे हालात का सामना क्यों करना पड़ता है? विनोद कांबली ने भारतीय क्रिकेट को एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है. आज उनको ऐसे हालात का सामना करना पड़ रहा है कि वे अपने परिवार का खर्चा नहीं जुटा पा रहे हैं. ये हम सबकी नाकामयाबी है.’
Kambli going through trouble, industrialist extended his helping hand