BMC के खिलाफ क्रिमिनल एक्शन लेंगी कंगना रनौत
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) के बीच जुबानी जंग जारी है। इन सबके बीच कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई अपने घर पहुंचीं। बीएमसी (BMC) ने कल उनके ऑफिस पर अवैध निर्माण के चलते बुलडोजर चला दिया। इससे कंगना रनौत को करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ है। कंगना रनौत ने अपनी नाराजगी जताते हुए वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुलेआम चुनौती दी है। महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की एक्ट्रेस ने निंदा की है।
बता दें कि कंगना रनौत ने बॉम्बे हाईकोर्ट का इस सिलसिले में दरवाजा खटखटाया है, जहां से उन्हें राहत मिली है। कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी से बातचीत की। इस बातचीत में सिद्दीकी ने बताया कि कंगना सभी बातों से काफी नाराज हैं। वो ऑफिस उनके सपनों का ऑफिस था। लेकिन, कंगना एक शक्तिशाली महिला हैं। वकील ने ये भी कहा किबीएमसी ने किसी के कहने पर ये गैर-कानूनी कदम उठाया है। वकील ने ये भी बताया कि बीएमसी के इस गैर कानूनी कदम पर कंगना ने मुंबई हाई कोर्ट में एफिडेविट दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि बीएमसी के अधिकारीयों के खिलाफ एक्ट्रेस क्रिमिनल एक्शन लेंगी।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस विवाद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते। महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रणौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है। यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है। हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है।