Type to search

कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का हार्ट अटैक से निधन

देश राजनीति

कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का हार्ट अटैक से निधन

Umesh Katti
Share on:

कर्नाटक सरकार के मंत्री उमेश कट्टी का निधन हो गया है. कर्नाटक सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी का हार्ट अटैक से 61 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए बैंगलोर के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है डॉलर्स कॉलोनी में अपने आवास पर रहते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. बेलगावी जिले के हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश को रात साढ़े दस बजे सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद वह बाथरूम में गिर पड़े.

इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें तुरंत बैंगलोर के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया. दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलने के बाद उमेश कट्ठी के कई रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने भी रमैया अस्पताल का दौरा किया. बता दें कि यह पहली बार नहीं था, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इससे पहले भी उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ चुका था.

उनके निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे करीबी सहयोगी वन मंत्री उमेश कट्टी के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनके निधन से राज्य ने एक कुशल राजनयिक, सक्रिय नेता और वफादार लोक सेवक खो दिया है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.’

उमेश कट्टी का सपना था कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की तरह उत्तरी कर्नाटक भी एक अलग राज्य हो. उन्होंने कहा था, ‘अगर मैं सीएम बना तो अखंड कर्नाटक का सीएम बनूंगा. मेरी किस्मत में लिखा होगा तो मैं सीएम बनूंगा. मैं 224 विधायकों में वरिष्ठ विधायक हूं.’ उन्होंने सीएम बनने की इच्छा भी जाहिर करते हुए कहा था कि उनमें सीएम बनने की सारी योग्यताएं हैं. उन्होंने कहा था, ‘मैं सीएम पद के लिए अलग राज्य की मांग नहीं कर रहा हूं. मैं अखंड कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. अलग राज्य होने पर भी हम कन्नड़ हैं. मैं चाहता हूं कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की तरह उत्तरी कर्नाटक भी एक अलग राज्य बने.’

Karnataka minister Umesh Katti dies of heart attack

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *