भारत-पाक मैच को लेकर संगरूर में भिड़े कश्मीरी व यूपी के छात्र
Share

संगरूर के भाई गुरदास कालेज में रविवार रात्रि भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में भारत की हार के बाद कश्मीरी व यूपी के छात्र भिड़ गए। लड़ाई की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। उधर, पूरे मामले की जानकारी जुटाने के लिए संगरूर पुलिस विद्यार्थियों के बयान कलमबद्ध करने के लिए कालेज पहुंच गई। कालेज में गत रात्रि छात्र भारत-पाक क्रिकेट मैच देख रहे थे।
आरोप है कि मैच में भारत की हार के बाद कश्मीरी विद्यार्थी कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसका यूपी के छात्रों ने विरोध किया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों छात्र गुटों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान एक कश्मीरी छात्र ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल दी। उधर, एसपी (डी) कर्णवीर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है और लड़ाई करने वाले विद्यार्थियों की पहचान की जा रही है।
Kashmiri and UP students clash in Sangrur over Indo-Pak match