गुजरात में केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान – 3000 रुपए देंगे बेरोजगारी भत्ता
Share

अहमदाबाद – गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोजगार पर अहम ऐलान किया है। सोमवार को उन्होंने सूबे के सोमनाथ स्थित वेरावल में एक जन सभा के दौरान कहा कि अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो हर बेरोजगार को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जाएंगे।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह रकम तब तक ही दी जाएगी, जब तक उक्त व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल जाता। यानी रोजगार मिलने के बाद उसे यह भत्ता मिलना बंद हो जाएगा। केजरीवाल ने इसके साथ ही रोजगार के मोर्चे पर पांच बातों की गारंटी भी दी। सीएम ने कहा, “अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार मिलने तक 3000 रुपए प्रति महिना बेरज़गार भत्ता दिया जाएगा। हम दस लाख सरकारी नौकरियां लाएंगे जिसकी तैयारी कर ली है। हम पेपर लीक के ख़िलाफ़ क़ानून लाएंगे।”
केजरीवाल ने रोजगार पर दी पांच गारंटियां –
हर बेरोज़गार को रोज़गार
जब तक नौकरी नहीं तब तक ₹3000 प्रति माह भत्ता
10 लाख सरकारी नौकरी
पेपर लीक के ख़िलाफ़ कड़ा क़ानून
सहकारी क्षेत्र की भर्ती में सिफ़ारिश/भ्रष्टाचार बंद, आम युवाओं को मिलेगी नौकरी
Kejriwal made a big announcement in Gujarat – will give unemployment allowance of Rs 3000