Type to search

केरल के RSS नेताओं को PFI से खतरा, केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

देश

केरल के RSS नेताओं को PFI से खतरा, केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

RSS
Share on:

पीएफआई से केरल के आरएसएस नेताओं को जान का खतरा था, एनआईए की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी है. सूचना के बाद केंद्र सरकार ने केरल के आरएसएस के 5 नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए और आईबी की रिपोर्ट के आधार पर केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 5 नेताओं को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है. उनकी सुरक्षा में अब पैरामिलिट्री फोर्स के कमांडो तैनात होंगे.

दरअसल केरल में आरएसएस नेता PFI के निशाने पर हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने ऐसी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी थी. दरअसल 22 सितंबर को पीएफआई के सदस्य मोहम्मद बशीर पर रेड के दौरान एनआईए को आरएसएस नेताओं की लिस्ट मिली थी, जिसमें आरएसएस के 5 नेताओं को जान से मारने का उल्लेख था. इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांचों नेताओं को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है.

सिक्योरिटी की येलो बुक के मुताबिक, गृह मंत्रालय की Y कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 8 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. इसमें जिस वीआईपी को सुरक्षा दी जाती है उसमें 5 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं. साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं.

Kerala’s RSS leaders threatened by PFI, central government increased security

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *