Khagariya..चौथी पत्नी ने पति की गला रेतकर निर्मम हत्या की
Share

Khagariya..जिले में आज रिश्तों का खूनी खेल देखने को मिला। जहां एक अधेड़ की हत्या उसकी पत्नी ने कर दी। आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की पडताल कर रही है । मृतक की पहचान पनसलवा गांव निवासी कालेश्वर शर्मा के 48 वर्षीय पुत्र ज्ञानी शर्मा के रूप में की गयी है ।
खबर के अनुसार मृतक की चौथी पत्नी कंचन देवी ने पति की हत्या कर शव का छिपा दिया । मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात उसकी हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास किया जा रहा था । सोमवार अहले सुबह मामला उजागर हुआ।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को उसके घर से पलंग के नीचे कंबल में लपेटे हुए बरामद किया । शव के समीप इसको छिपाने के लिऐ पत्नी ने गहरा गड्ढा खोद रखा था । ताकि किसी को घटना की भनक नहीं लगे । हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।