Type to search

खालिस्तानी संगठन ने दी एयरपोर्ट समेत कई जगहों को उड़ाने की धमकी

देश

खालिस्तानी संगठन ने दी एयरपोर्ट समेत कई जगहों को उड़ाने की धमकी

delhi police
Share on:

दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खालिस्तानी संगठनों ने दिल्ली एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर धमाकों की धमकी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक,  खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस ने डीसीपी एयरपोर्ट राजीव रंजन का फोटो लगाकर उन्हें फेस ऑफ टेरर घोषित किया। धमकी के बाद एयरपोर्ट समेत अनेक अहम जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन मामले को लेकर गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक, खालिस्तानी संगठन ने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया। इस खुद को सिख फॉर जस्टिस का महासचिव बताने वाले गुरपतवंत सिंह ने गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से लंदन की फ्लाइट AI 111 और AI531 को रोकने की धमकी दी। इस ट्वीट के बाद एंटी टेरर यूनिट एक्टिवेट हो गई। इसके अलावा सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है।  

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *