ग्रेटर नोएडा से किडनैप नाबालिग से गुजरात में रेप
Share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया आरोपी लड़की को किडनैप कर नोएडा से गुजरात ले जाया गया. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. यह मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 इलाके का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ गुजरात ले गया.
जिसके बाद उसके साथ लगातार कई दिन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नाबालिग लड़की की काउंसलिंग कराई जा रही है. 30 जुलाई को पीड़िता के भाई ने थाने में शिकायत दी थी कि उसकी बहन लापता है. उसके पास से ही पुलिस की कई टीमें बनाकर लड़की की तलाश शुरू कर दी थी.
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पता लगाया कि लड़की को गुजरात ले जाया गया है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
Kidnap minor from Greater Noida raped in Gujarat