Type to search

जानिए कौन हैं Bigg Boss 16 के विनर एमसी स्टैन? शिव, प्रियंका को पछाड़कर कैसे बना विनर

मनोरंजन

जानिए कौन हैं Bigg Boss 16 के विनर एमसी स्टैन? शिव, प्रियंका को पछाड़कर कैसे बना विनर

Share
MC Stan

शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी को हराकर एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बन गए. बता दें इस बार टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी शामिल थीं. ऐसे में इन सबको मात देते हुए एमसी स्टेन फाइनल तक पहुंचे और विजेता बनकर उभरे हैं. एमसी स्टैन के रैप सॉन्ग के दीवानों की कमी नहीं है और उन्हें यहां तक उनके फैंस ने पहुंचाया.

बिग बॉस 16 में सबसे ज्यादा वोट्स एमसी स्टैन को मिले और वो जीत गए. तो चलिए जानते कौन है एमसी स्टैन. कैसे सबको पछाड़कर ट्रॉफी जीत लिए. जानते है उनके बारे जैसे उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी और आज कहां पर वो है.

बिग बॉस विनर एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है. वो पुणे के रहने वाले हैं. शायद ही आप जानते होंगे कि, वह सिर्फ एक रैपर नहीं बल्कि कव्वाली सिंगर भी हैं. दरअसल स्टेन ने करियर की शुरुआत महज 12 की उम्र में बतौर कव्वाली सिंगर के तौर पर की थी. धीरे-धीरे उनका रुझान रैप की ओर होने लगा और वह फेमस रैपर बन गए. यूं तो उन्होंने कई सॉन्ग गाए हैं, लेकिन ‘Wata’ सॉन्ग ने उनकी किस्मत बदल दी. आज के समय में वह फेमस हिप-हॉप रैपर सिंगर्स में से एक हैं.

एमसी स्टेन के रैप सॉन्ग पर काफी बवाल भी हुआ था क्योंकि उनके बोल कुछ अलग थे मगर फिर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है. इंस्टाग्राम पर लगभग 80 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं. 23 साल के स्टेन खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं. हाल ही में, उनका म्यूजिक एल्बम ‘इंसान’ रिलीज हुआ है. Stan मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी गा चुके हैं. MC Stan को उनके गाने ‘वाटा’ के लिए सबसे ज्यादा नाम मिला. ये गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया कि वो यंग जनरेशन के बीच में छा गए.

Know who is the winner of Bigg Boss 16, MC Stan? How Shiv became the winner by leaving behind Priyanka

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *