Type to search

Laal Singh Chaddha : बायकॉट से डरे आमिर खान! फिल्म में किया ये बदलाव

जरुर पढ़ें देश मनोरंजन

Laal Singh Chaddha : बायकॉट से डरे आमिर खान! फिल्म में किया ये बदलाव

Share

मुंबई – आमिर खान और करीना कपूर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है. लाल सिंह चड्ढा सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे हिट बनाने के लिए आमिर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं और लोगों से फिल्म को बायकॉट न करने की भी अपील कर रहे हैं.

आमिर खान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया संग बातचीत में लाल सिंह चड्ढा को लेकर कई अहम बातें साझा कीं. आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को साउथ स्टार्स एसएस राजामौली, चिरंजीवी ,नागार्जुन को दिखाकर उनका रिएक्शन लिया। आमिर ने बताया कि फिल्म की साउथ स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने इसमें एक बदलाव किया है. फिल्म को लेकर साउथ स्टार्स के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा- उन सभी लोगों को फिल्म पसंद आई. राजामौली और बाकी सभी चारों लोगों ने फिल्म के एक पॉइंट पर एक ही तरह रिएक्ट किया, जिससे हमें अपनी फिल्म के बारे में एक बात पता चली.

मैं आपको इस बारे में तो नहीं बता सकता हूं, लेकिन इतना बोल सकता हूं कि उनका एक जैसा रिएक्शन था, जिसे सुनकर हमें लगा कि हां सही बोल रहे हैं. हमनें फिर उसे चेंज किया और वो चेंज बहुत सही था. हां, हमने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद एक चीज बदली है. लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Laal Singh Chaddha: Aamir Khan scared of Boycott! Made this change in the film

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *