LAC : इंडियन आर्मी की पोजिशन्स के करीब आया चीनी एयरक्राफ्ट
Share

बिगड़े संबंधों के बीच चीनी सेना ने एक और हिमाकत दिखाई है. चीन का एक एयरक्राफ्ट सीमा पर तैनात भारतीय जवानों की पोजिशन्स के बहुत करीब आ गया था. इसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. यह मामला पूर्वी लद्दाख में मौजूद लाइन ऑफ कंट्रोल का है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना जून के आखिरी हफ्ते में हुई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही चीनी विमान भारतीय सेना की पोजिशन के पास तक आए वैसे ही भारतीय एयरफोर्स भी सतर्क हो गई थी. तुरंत एक्शन में आते हुए भारतीय एयरफोर्स ने किसी भी अनहोनी से निपटने की तैयारी कर ली थी.
LAC: Chinese aircraft came close to Indian Army positions