Lakhimpur kheri violence : हिरासत में प्रियंका गांधी, झाड़ू लगाती नजर आई
Share

यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने सोमवार तड़के साढ़े 5 बजे हिरासत में ले लिया. प्रियंका लखीमपुर पहुंच गई थीं, लेकिन उन्हें हरगांव में ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पीड़ितों से नहीं मिलने दिया. प्रियंका को सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में ठहराया गया है.
प्रियंका गांधी को पुलिस ने जिस गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा है, वहां से उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रियंका कमरे में झाड़ू लगाती दिख रहीं हैं. करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि पूरा कमरा खाली पड़ा है और प्रियंका झाड़ू लगा रहीं हैं. प्रियंका को पीएसी की 22वीं बटालियन के गेस्ट हाउस में रखा गया है.
प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी. तुम्हारी हिम्मत से वो डर गए हैं.’
Lakhimpur kheri violence: Priyanka Gandhi in custody, seen sweeping