Lakhimpur Kheri Violence योगी सरकार ने किया न्यायिक जांच आयोग का गठन
Share

3 अक्टूबर, दिन रविवार को लखीमपुर खीरी में हुए बवाल में आठ लोगों की मौत हो गई थी। अब इस मामले में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है। योगी सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय आयोग गठित किया गया है। आयोग दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगा। वहीं, आयोग का मुख्यालय लखीमपुर खीरी बनाया गया है।
पीड़ित परिवार व विपक्षी पार्टियां लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद से ही निपक्ष जांच की मांग कर थे। तो वहीं, अब सरकार ने न्यायिक जांच के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आयोग का गठन कर दिया है। इस योगी सरकार के बड़े फैसले के रूप में देखा जा रहा है। तो वहीं, आज 07 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले सरकार ने आयोग गठित कर दिया है।
Lakhimpur Kheri Violence Yogi government constituted judicial inquiry commission