Type to search

लालू यादव को एयर एंबुलेंस से भेजे गए हैं दिल्‍ली, AIIMS ने एडमिट करने से किया इनकार

जरुर पढ़ें देश राजनीति

लालू यादव को एयर एंबुलेंस से भेजे गए हैं दिल्‍ली, AIIMS ने एडमिट करने से किया इनकार

Share on:

चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत एक बार फिर से ज्यादा बिगड़ गई है. लालू की सेहत बिगड़ने के बाद मेडिकल टीम उनकी सेहत की जांच कर रही है. लालू की सेहत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. इस बीच चिकित्सकों की सलाह पर अचानक रांची के रिम्‍स से एयर एंबुलेंस से दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) भेजा गया।

लालू दिल्‍ली एम्‍स मंगलवार की रात में पहुंचे, लेकिन वहां मेडिकल जांच में चिकित्‍सकों ने उन्‍हें एम्‍स में भर्ती करने से इनकार कर दिया। उन्‍हें बुधवार की सुबह करीब 3:45 बजे एम्स से छुट्टी दे दी गई। अब उन्‍हें वापस रांची के रिम्‍स (अस्‍पताल) भेजा जाएगा। दरअसल एम्‍स ने अपनी मेडिकल जांच में लालू प्रसाद यादव की स्थिति को गंभीर नहीं पाया है। इसके बाद अस्‍पताल ने उन्‍हें एडमिट करने से इनकार कर दिया।

उन्‍हें एयर एंबुलेंस से ले जाने के लिए दिल्‍ली से बेटी मीसा भारती रांची पहुंचीं। लालू परिवार के अन्‍स सदस्‍य सीधे दिल्‍ली गए। देर शाम वे दिल्‍ली एम्‍स पहुंचे, जहां उन्‍हें इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था। बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

Lalu Yadav has been sent by air ambulance to Delhi, AIIMS refuses to admit

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *