Type to search

सिंगापुर से इलाज करवाकर आज भारत लौट रहे हैं लालू यादव

दुनिया देश

सिंगापुर से इलाज करवाकर आज भारत लौट रहे हैं लालू यादव

Share
Lalu Yadav

सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव 76 दिन के बाद आज स्वदेश लौट रहे हैं. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसकी जानकारी दी है. रोहिणी ने ट्वीट कर कहा कि 11 फरवरी को लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से दिल्ली लौट रहे हैं. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है.11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं.. अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा. बताया जा रहा है कि कुछ दिल्ली में रहने के बाद लालू यादव होली तक पटना जाएंगे.

रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. रोहिणी ने कहा कि अब लालू यादव को अब आप सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा. ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है.चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है. पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें.

ट्वीट कर रोहिणी आचार्य ने कहा कि पापा (लालू यादव) के प्रति आप सबों का प्यार असीम है. मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूं कि भारत पहुंचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो , मिलते वक्त सावधानी बरतें. सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करें.

बता दें कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में पांच दिसबंर 2022 को माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में हुआ था. बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान की थी. रोहिणी ने बताया था कि सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव अब स्वस्थ हैं. लालू की बेटी रोहिणी सिंगापुर में ही रहती हैं. इलाज के दौरान उन्होंने पिता की बहुत सेवा की. किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान लालू का पूरा परिवार सिंगापुर में मौजूद था.

Lalu Yadav is returning to India today after getting treatment from Singapore

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *