लालू यादव के बेटे तेजप्रताप का कंगना रनौत पर हमला
Share

लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने अभिनेत्री कंगना रनौत को करारा जवाब दिया है. तेजप्रताप यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि आज अंग्रेज़ के घर में जूते चप्पल साफ कर रहे होते. आजादी को लेकर कंगना के विवादित बयान के बाद बीजेपी समेत कांग्रेस और बाकी सभी पार्टियां आलोचना कर रही है. कई नेता कंगना का पद्म श्री सम्मान वापस लिए जाने की भी मांग कर रहे हैं.
तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया (कू) Koo पर कंगना पर हमला करते हुए लिखा है कि वीर अगर देश की खातिर बलिदान ना देते तो आज भी हम किसी अंग्रेज के घर जूते चप्पल-साफ कर रहे होते. इसी के साथ वे लिखते हैं कि जब कुछ लोग अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे तब देश के वीर फांसी का फंदा चूम रहे थे. तो यह कह कर कि देश को आजादी 2014 के बाद मिली है, देश की खातिर शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, उन्हें अपमानित ना करें. अगर वह देश की खातिर बलिदान ना देते तो आज भी हम किसी अंग्रेज के घर में जूते चप्पल साफ कर रहे होते.
Lalu Yadav’s son TejPratap attacks Kangana Ranaut