कोरोना अपडेट : नई जानकारियां
Share

कोविड-19 : नये तथ्य
- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ये उम्मीद ना करें कि मौसम बदलने या गर्मी बढ़ने से कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर कोई असर पड़ेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, फिलहाल उनके पास इस बात का कोई ऐसा डेटा नहीं है, जो यह बताए कि मौसम बदलने से यह वायरस और तेज़ी से फैलेगा या थम जाएगा।
- शुरुआती दौर में भारत में कई लोगों ने ऐसी राय दी थी कि गर्मी की वजह से कोरोना वायरस अपने-आप खत्म हो जाएगा। यानी मौसम से उम्मीद ना करें, अपना बचाव खुद करें।
- डब्ल्यूएचओ (WHO) ने ताजा बयान में कहा है कि कोरोना के बिना लक्षण वाले (एसिम्प्टोमैटिक) संक्रमित लोगों से कितना संक्रमण फैला है, यह अभी भी साफ़ नहीं है। वैसे डॉक्टर मारिया वेन केरखोव के मुताबिक, इस बात की संभावना ‘बेहद कम’ है कि एसिम्प्टोमैटिक लोग बीमारी को फैलाएं।
- यानी अगर आपके घर-परिवार या पड़ोस में किसी के कोरोना संक्रमित होने की आशंका हो, और कोई लक्षण नहीं दिख रहे हों, तो घबड़ाने की जरुरत नहीं। घर में क्वारंटीन करने और थोड़ी-बहुत दवाओं से उनका इलाज किया जा सकता है।
कोविड-19 : देश
- देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या पौने 3 लाख से ज्यादा हो गई है। इसमें से एक-तिहाई मामले जून महीने के महज दस दिनों में सामने आए हैं।
- जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या के मामले में भारत का स्थान 12वां है जबकि मरीजों के ठीक होने के मामले यह 9वें स्थान पर है।
- अच्छी खबर ये है कि देश में स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा, कोरोना के एक्टिव मामलों से ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 50 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है।
- भारत में संक्रमण की दर ब्राजील से भी ज्यादा है। दो सप्ताह पहले ब्राजील में नये संक्रमण की दर 5.4 फीसदी थी, जो अब घटकर 4.3 फीसदी रह गई है, वहीं भारत में नए संक्रमण की दर अब भी 4.4 फीसदी है।
- मुंबई ने कोरोना संक्रमण में वुहान को पीछे छोड़ दिया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 51 हज़ार से ज्यादा हो गई है। ये आंकड़े वुहान शहर के उस वक़्त के आंकड़ों से भी अधिक हैं, जब वहां कोरोना का संक्रमण चरम पर था।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जुलाई के अंत तक राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो सकती है।
कोविड-19 : दुनिया
- दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 73 लाख 60 हज़ार से अधिक हो गये हैं। मरने वालों की संख्या भी 4 लाख 16 हजार से अधिक हो गई है।
- फिलहाल अमरीका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां कोरोना के मामले 20 लाख से ज्यादा हो गये हैं, और 1.12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
- दूसरे नंबर पर 7 लाख से ज्यादा मरीजों के साथ ब्राजील है, जबकि तीसरे नंबर पर रुस और चौथे नंबर पर इंग्लैंड है। इसके बाद पांचवे नंबर पर भारत पहुंच चुका है।.
- संक्रमण से प्रभावित शीर्ष – 5 देशों में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन में संक्रमण की दर घट रही है, जबकि भारत और ब्राजील में इसकी गति बहुत तेज रही है।
- भारत और ब्राजील में संक्रमण की दर अब भी 4 फीसदी से ज्यादा है। वहीं बाकी के तीनों देशों में यह दर घटकर 2 फीसदी से भी नीचे पहुंच चुकी है। ब्रिटेन में तो संक्रमण के नए मामले मिलने की गति महज 0.6 फीसदी ही है।
- फ़्रांस के वित्त मंत्री ने चेतावनी दी है कि आने वाले महीनों में फ़्रांस में आठ लाख लोगों की नौकरियां जा सकती हैं।