Law & Order पर सीएम Nitish Kumar हुए सख्त
Law & Order..पर सीएम Nitish kumar ने आज अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। जिसमें हर हाल में राज्य में विधि व्यवस्था सुधारने के लिए सभी अधिकारियों को मुस्तैद होकर काम करने को कहा । साथ ही प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारियों को चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी ।
Law & Order..से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के आदेश
- कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर सख्ती
- सभी थाना क्षेत्र में रात में सघन गश्ती
- अब हर थाने में होगी सरकारी राशि
- शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने का निर्देश
- अपराधियों में डर पैदा करने के लिए त्वरित कार्रवाई
बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल, अपर पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) जितेंद्र कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमित कुमार और एडीजी सीआइडी विनय कुमार के अलावा शासन के और पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी मौजूद थे।