Type to search

केजरीवाल सरकार के खिलाफ LG ने दिया एक और जांच का आदेश

जरुर पढ़ें देश राजनीति

केजरीवाल सरकार के खिलाफ LG ने दिया एक और जांच का आदेश

Share

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब लाइसेंस बांटने में अनियमितताओं की शिकायत के बाद एक और जांच का आदेश दे दिया है। काली सूची में डाले गए फर्म का पक्ष लेने और एकाधिकार को बढ़ावा देने के आरोप पर मुख्य सचिव को जांच करने को कहा गया है। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्र ने यह जानकारी दी है।

उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। यह जांच रिपोर्ट ऐसे समय पर मांगी गई है जब एलजी ने हाल ही में दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। यह रिपोर्ट न्यायविदों, वकीलों और प्रमुख नागरिकों के एक प्रमुख संगठन की ओर से की गई शिकायत के 15 दिन के भीतर तलब की गई है। सूत्रों ने संगठन का नाम बताने से इनकार करते हुए यह जानकारी दी।

एक सूत्र ने बताया, ”उपराज्यपाल ने संगठन की ओर से की गई शिकायत पर मुख्य सचिव को जांच करने को कहा है जिसमें प्रथम दृष्टया शराब लाइसेंस बांटने में गंभीर अनियमितताएं बरती गई हैं। 15 दिन के भीतर उन्हें (एलजी) और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देने को कहा है।” सूत्र ने कहा, ” एकाधिकार को बढ़ावा देने और काली सूची में डाली गईं कंपनियों का पक्ष लेने का आरोप लगाने वाली शिकायत में कहा गया है कि यह काम नई दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 का जानबूझकर और पूर्व नियोजित उल्लंघन करते हुए किया गया।

रिपोर्ट के आधार पर एलजी उचित कार्रवाई करेंगे।” एलजी ने पिछले सप्ताह ही एक्साइज पॉलिसी में कथित धांधली को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इसके बाद से एक ओर जहां विपक्ष ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो केजरीवाल सरकार भी बेहद आक्रामक है।

LG orders another inquiry against Kejriwal government

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *