‘Little Things’ Final Season 4 का ट्रेलर रिलीज़, Netflix पर अक्टूबर में होगी रिलीज़
Share

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली बहुत सी वेब सीरीज में ‘लिटिल थिंग्स’ की बात ही कुछ और है (‘Little Things’ Final Season 4). इस सीरीज़ है छोटी-छोटी बातें और उन छोटी बातों में छिपा प्यार. ऐसी ही छोटी बातों में प्यार तलाशने और पाने की कहानी है ध्रुव और काव्य की जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं. ऐसे लोगों के लिए लेटेस्ट अपडेट ये है कि ‘लिटिल थिंग्स’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और जल्द ही उनकी ये फेवरेट वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर एवेलेबल होगी.
इसके पहले ‘लिटिल थिंग्स’ के तीन सीज़न बन चुके हैं और तीनों ही बहुत पसंद किए गए. सीरियल के मेन कैरेक्टर काव्या और ध्रुव की छोटी-छोटी नोंक-झोंक, रोजमर्रा की प्रॉबलम्स और रिश्तों में आने वाले महीन टकराव दर्शकों को खुद से जुड़े महसूस होते हैं. इसीलिए ये सीरीज एक खास वर्ग को बहुत भाती है. दुख की बात ये है कि ये ‘लिटिल थिंग्स’ का चौथा और आखिरी सीजन है.
मिथिला और ध्रुव भी हैं बहुत एक्साइटेड –
इस सीरियल के मेन कैरेक्टर मिथिला पारकर और ध्रुव सहगल भी नए सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्हें जो पहचान और प्यार इस सीरीज़ से मिला उसका कोई जोड़ नहीं. ये सीरीज़ दोनों के ही दिल के बहुत करीब है. एक्साइटमेंट के साथ ही दोनों थोड़े नर्वस भी हैं कि पता नहीं दर्शकों की आशाओं पर खरे उतर पाएंगे या नहीं.
‘Little Things’ Final Season 4 Trailer Released, to be Released on Netflix in October