Type to search

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित

जरुर पढ़ें देश राजनीति

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित

Share on:

संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। बीते चार दिनों से दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी है। विपक्ष बढ़ती महंगाई और खाद्य सामग्री पर जीएसटी में बढ़ोतरी को लेकर सदन में बहस कराने की मांग पर अड़ा है। जिसके चलते सदन की कार्यवाही पहले दिन से खूब हंगामेदार रही। इस बीच आज एकबार फिर विपक्ष ने महंगाई को लेकर सदन में हंगामा किया है।

जिसके चलते सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि आज भाजपा के लोकसभा सांसद रवि किशन लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर निजी विधेयक पेश करेंगे, जिसके बाद सदन के और हंगामेदार होने के आसार हैं। गौरतलब है कि सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से न चलने के चलते पीएम मोदी ने आज शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की। पीएम ने मंत्रियों के साथ सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए सरकार की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाथ में कोई एजेंडा नहीं है, कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वे अप्रासंगिक मुद्दों को उठा रहे हैं जो राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक हैं।

भारतीय अंटार्कटिक विधेयक, 2022 पारित करने के बाद लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब लोकसभा की कार्यवाही सोमवार दोपहर 2 बजे फिर शुरू होगी।

Lok Sabha adjourned for the day amid uproar by opposition

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *