543 दिन में आए सबसे कम कोरोना केस, 236 लोगों की मौत
Share

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 236 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में कोरोना के 1,13,584 सक्रिय मामले हैं। पिछले 537 दिनों में यह सबसे कम हैं। यह देश में कुल मामलों का 0.33 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 12,202 लोग ठीक हुए हैं। तो सोमवार को टीकाकरण की कुल संख्या 117.63 को पार कर गई है।
मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार सुबह 7 बजे तक देश में टीके की 1,17,63,73,499 खुराकें दी गईं। सोमवार शाम सात बजे तक 63 लाख (63,98,165) से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान बहुत महत्वपूर्ण है।
सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक ही दिन में कोरोना के 8488 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,18,901 हो गई। सोमवार को बताया गया कि यह 538 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले हैं।
देश में संक्रमितों की संख्या पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पिछले साल 5 सितंबर को 40 लाख को पार कर गई थी. संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गई थी. देश में कुल मामलों की संख्या 19 दिसंबर को एक करोड़ को पार कर गई थी, यह संख्या इस साल 4 मई को दो करोड़ को पार कर गई थी और इस साल 23 जून को यह तीन करोड़ को पार कर गई थी।
Lowest corona cases in 543 days, 236 deaths