महाराष्ट्र : सरकार से पहले गूगल मैप्स ने ही बदल दिया औरंगाबाद का नाम
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदलने के फैसले पर जहां सियासी माहौल गर्म हो रहा है, वहीं अब औरंगाबाद शहर का नाम गूगल मैप पर ‘संभाजीनगर’ के रूप में शो हो रहा है। औरंगाबाद को जब गूगल मैप पर सर्च किया जाता है तो यह मराठी में औरंगाबाद और अंग्रेजी में ‘संभाजीनगर’ दिखाता है।
पिछले हफ्ते से नाम बदलने के मुद्दे पर विवाद चल रहा है, अब गूगल द्वारा ‘संभाजीनगर’ का जिक्र किए जाने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद जिले का नाम ‘संभाजीनगर’ और उस्मानाबाद जिले का नाम बदलकर ‘धारशिव’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। यह फैसला केंद्र सरकार लेगी।
बता दें कि औरंगाबाद का नाम बदलने का मुद्दा पिछले 34 सालों से चर्चा में है। इस दौरान कई आंदोलन हुए, मामला अदालत में चला गया, इतने दिनों के संघर्ष के बाद राज्य सरकार ने आखिरकार नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लेकिन इससे पहले औरंगाबाद शहर का नाम गूगल मैप पर ‘संभाजीनगर’ लिखा हुआ है।
Maharashtra: Before the government, Google Maps changed the name of Aurangabad