Type to search

Maharashtra : फडणवीस के घर आज सुबह 11 बजे अहम बैठक, सरकार गठन पर होगी चर्चा

देश राजनीति

Maharashtra : फडणवीस के घर आज सुबह 11 बजे अहम बैठक, सरकार गठन पर होगी चर्चा

Share
Fadnavis

महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच कल रात बड़ा उलट फेर हो गया है. आज सीएम उद्धव ठाकरे को अपना बहुमत साबित करना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने कल ही अपना इस्तीफा देकर हलचल मचा दी है. राज्यपाल कोश्यारी के महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को बहुमत साबित करने का आदेश देने के बाद आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था, लेकिन इस आदेश को असंवैधानिक करार देते हुए शिवसेना सुप्रीम कोर्ट चली गई थी. लेकिन कोर्ट ने भी बहुमत साबित कर सरकार बनाने की बात कही जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया.

उद्धव ने जैसे इस्तीफा सौंपा उसके ठीक बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि वह गुरुवार को सूबे के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अपने अगले कदम के बारे में जानकारी देंगे. जानकारी के मुताबिक शिवसेना के बागी शिंदे गुट के विधायक गोवा पहुंच चुके हैं और आज वे मुंबई आ जाएंगे. उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा खेमे में हलचल तेज हो गई है और आज देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी और कल देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. इसके पहले देवेंद्र फडणवीस के आवास ‘सागर’ पर आज सुबह 11 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई गई है. इसमें महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा होगी.

महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार रात कहा कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब आगे की रणनीति पर फैसला करेंगे. राज्य भाजपा इकाई ने अपने सभी विधायकों को अगले आदेश तक मुंबई में ही रहने को कहा है. चंद्रकांत दादा पाटिल ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत में संयम बरतना चाहिए. इतना ही नहीं, मुंबई बीजेपी ने ट्वीट कर कहा ‘ये तो सिर्फ झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है.’

Maharashtra: Important meeting at 11 am today at Fadnavis’s house, government formation will be discussed

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *