महाराष्ट्र : शरद-उद्धव को आयकर विभाग का नोटिस

महाराष्ट (Maharashtra) में राजनीतिक घमासान जारी है। पक्ष-विपक्ष की ओर से बयानबाज़ी भी शुरू है। सुशांत केस में दो खेमे नजर आ रहे है। एक सुशांत के सपोर्ट में और दूसरा मुंबई पुलिस के खेमे में नजर आ रहे है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) को आयकर विभाग का नोटिस मिला है।
जानकारी के मुताबिक, ये नोटिस पिछले चुनाव में दिए गए हलफनामे को लेकर पहुंचा है। सिर्फ शरद पवार और उद्धव ठाकरे ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री आदित्य ठाकरे, एनसीपी नेता सुप्रिया सूले को भी आयकर विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की ओर से इस नोटिस के जरिए पिछले कुछ चुनावों में दाखिल किए गए हलफनामे की जानकारी मांगी है।
नोटिस मिलने पर शरद पवार ने कहा कि उन्होंने कहा कि वो लोग (नोटिस भेजने वाले) कुछ लोगों को ज्यादा चाहते हैं। याद हो कि इतना ही नहीं शरद पवार और शिवसेना की ओर से लगातार कृषि बिल का विरोध किया जा रहा है। साथ ही राज्यसभा सांसदों के सस्पेंशन के मसले पर मंगलवार को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक दिन का उपवास रखने का ऐलान किया थ। इस बीच नोटिस की खबर सामने आई है।